होशंगाबाद।कोरोना की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई, जिसके बाद बड़ी बेटी मानसी ने इटारसी में स्थित श्मशान घाट में पीपीटी पहनकर उन्हें मुखाग्नि दी. बता दें कि, मृतक रेलकर्मी की तीन बेटियां हैं, जो इटारसी के प्रतापपुरा क्षेत्र की निवासी है.
होशंगाबाद: बेटी ने PPE किट पहनकर पिता को दी अंतिम विदाई - स्वास्थ्य अधिकारी आरके तिवारी
होशंगाबाद में कोरोना की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई, जिसके बाद उनकी बेटी ने पीपीई किट पहनकर पिता को अंतिम विदाई दी.
![होशंगाबाद: बेटी ने PPE किट पहनकर पिता को दी अंतिम विदाई Daughter cremated father wearing PPE kit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9959379-1059-9959379-1608573819131.jpg)
बड़ी बेटी मानसी ने पीपीई किट पहनकर शांति धाम श्मशान घाट में अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी. कोरोना गाइडलाइन के चलते परिवार के कुल 7 सदस्यों को पीपीई किट पहनाकर शांति धाम में प्रवेश की अनुमति दी गई. इस दौरान विधि विधान के साथ मृतक का अंतिम संस्कार समिति के कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया.
अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, स्वास्थ्य अधिकारी आरके तिवारी और बीजेपी नेता जगदीश मालवीय के प्रयासों से मृत रेलकर्मी का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के बाद पूरे शांति धाम को नगर पालिका द्वारा सैनिटाइज किया गया. इस दौरान मृतक की तीनों बेटियां मौजूद रही.