Prem Rashifal 8 December 2022: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 27 October 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:आज लव-लाइफ सकारात्मक रहेगी. डेट पर जाने का मौका मिलेगा. घर में शुभ प्रसंग का आयोजन होगा. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. परिजनों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. आपको लाभ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.
वृषभ राशि:आज लव-लाइफ कुछ नया करने का प्रयास करेंगे. गृहस्थ जीवन में शांति बनी रहेगी. हालांकि भागीदारी के काम में आपको ध्यान रखना होगा. आलस्य और चिंता बनी रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें. विरोधियों के साथ वाद-विवाद में न उतरें. आग और पानी वाली जगहों से बचकर रहें.
मिथुन राशि:आज लव-लाइफ में नेगेटिव विचारों को मन से दूर रखें. खान-पान में ध्यान रखें. वाहन चलाते समय आज बहुत सावधानी रखें. आकस्मिक धन खर्च हो सकता है. किसी कारण से बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. हालांकि मन में किसी बात की चिंता बनी रहेगी. आकस्मिक धन खर्च होगा.
कर्क राशि:स्वादिष्ट और उत्तम भोजन की प्राप्ति होने से आज मन खुश रहेगा. नए वस्त्र खरीदने की योजना बना सकते हैं. आज लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. दोपहर बाद किसी बात को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. पार्टनरशिप के काम में मतभेद बढ़ेगा. गुस्से को काबू में रखें. नए रिश्ते की शुरुआत आज ना करें.
सिंह राशि:आज आप आज लव-लाइफ को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. किसी बात को लेकर आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से विवाद हो सकता है. आकस्मिक धन का खर्च होगा. पार्टनरशिप के काम में आंतरिक मतभेद रहेंगे, फिर भी परिस्थिति अनुकूल रहेगी.
कन्या राशि:आज आप का दिन सुख और शांति से गुजरेगा. नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. कला और संगीत में भी आज रुचि रहेगी. घर में शांति और आनंद बना रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग मिलेगा. डेट पर जाने का मौका मिलेगा.