मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Prem Rashifal 7 November 2022: आज देव दीपावली पर लव लाइफ में होंगे बड़े परिवर्तन, लव-पार्टनर से करें ये काम - प्रेम राशिफल 7 नवंबर 2022

Prem Rashifal 7 November 2022 आज देश में देव दीपावली है और राशियों के आधार (Dev Dipawali Rashifal)पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता जरुरी है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Prem Rashifal 7 November 2022
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 7:50 AM IST

Prem Rashifal 7 November2022: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 7 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:आज लव-लाइफ को बढ़ाने के लिए आप प्रयास शुरू कर सकते हैं. अच्छे वस्त्र और अच्छे भोजन से मन खुश रहेगा. छोटे प्रवास या पर्यटन का योग है. आज लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आपको लाभ हो सकता है. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है.

Lunar Eclipse 2022: बेसब्री से है चंद्र ग्रहण का इंतजार, जानिए किस शहर में कितने बजे दिखाई देगा साल का आखिरी ग्रहण

वृषभ राशि:सफलता में विलंब हो सकता है. दोपहर के बाद लव-लाइफ के लिए अनुकूल वातावरण बनेगा. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पिता और बड़ों से लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर होगा.

मिथुन राशि:नेगेटिव विचारों को मन से निकाल देने पर खुशी का अनुभव करेंगे. अनैतिक काम विपत्ति में डाल सकते हैं. संभव हो तो उनसे दूर रहें. आकस्मिक प्रवास का योग बनेगा. दोपहर के बाद कोई अच्छी खबर मिल सकती है. कोई पुरानी चिंता दूर हो सकती है. आज लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें.

कर्क राशि:आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजक प्रवृत्ति से मन खुश रहेगा. आज लव-पार्टनर और रिश्तेदारों का साथ मिलने से आनंद दोगुना हो जाएगा. दोपहर के बाद आप का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वाणी उग्र न हो जाएं इसका ध्यान रखें. नए काम का आरंभ करने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद ना हो, इसका ध्यान रखें.

सिंह राशि:आज का दिन आपके लिए लाभदायक है. आनंद-प्रमोद और मनोरंजक कार्यक्रम में आप दिनभर व्यस्त रह सकते हैं. घर की साज-सजावट में आज कुछ नयापन लाएंगे. घर को सजाने में आज पैसा खर्च करेंगे. वाहन सुख भी मिलेगा. सामाजिक प्रसंग में कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. रमणीय स्थल जाने की योजना बन सकती है.

कन्या राशि:वस्त्र या आभूषण की खरीदी आज आपके लिए रोमांचक और आनंददायी रहेगी. विरोधियों पर विजय मिलेगी. जीवनसाथी के साथ चल रहा कोई पुराना मतभेद दूर हो सकेगा. प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी. आपके लिए समय लाभ का बना हुआ है.

तुला राशि:शारीरिक ताजगी और मानसिक प्रसन्नता का अभाव रहेगा. परिवार में उग्र वातावरण रह सकता है. सामाजिक जीवन में मानहानि का प्रसंग बन सकता है. वाणी पर कंट्रोल रखें. दोपहर के बाद आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार होगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे.

वृश्चिक राशि:आज लव-पार्टनर और रिश्तेदारों का व्यवहार सहयोगात्मक रहेगा. विरोधी परास्त होंगे. दोपहर के बाद शारीरिक और मानसिक अनुकूलता रहेगी. हालांकि वाणी पर नियंत्रण रखें. अति उत्साह में कुंटुंबजनों के साथ विवाद हो सकता है. धन हानि का योग है. प्रेम प्रसंग में असंतुष्टि का भाव रहेगा.

धनु राशि:आप वाणी पर संयम रखें और लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मनमुटाव को दूर करने का प्रयास करें. आज आपका ध्यान आध्यात्मिक बातों में रहेगा. दोपहर के बाद चिंता का निवारण होने से आप प्रसन्न रहेंगे. आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहेंगे. विरोधियों को समय पर जवाब दे पाएंगे.

मकर राशि:आज के प्रत्येक काम बिना विघ्न के पूरे हो सकेंगे. गृहस्थ जीवन में विवाद का माहौल बना रहेगा. आध्यात्मिक प्रवृत्ति में आपकी रुचि बढ़ेगी. दोपहर के बाद आपके मन में नेगेटिव विचार आ सकते हैं. आप डिसीजन लेने की स्थिति में नहीं रहेंगे.

कुंभ राशि:आज मानसिक रूप से धार्मिक भावनाओं का उदय अधिक होगा. दोपहर के बाद आपके प्रत्येक काम सरलता से पूरे होंगे. गृहस्थ जीवन में विवाद हो सकता है. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा

मीन राशि:विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. व्यापार में लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति छायी रहेगी. किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद किसी कारणवश मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे. धार्मिक काम के पीछे धन का खर्च होगा. आय की अपेक्षा खर्च की मात्रा अधिक होगा. परिवार में शांतिदायी वातावरण रहेगा. प्रेम जीवन में असंतुष्टि रह सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details