मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Prem Rashifal 4 January 2023: सरप्राइज डेट की प्लानिंग से रोमांटिक होगी लव लाइफ - मिथुन प्रेम राशिफल

Prem Rashifal 4 January 2023 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Prem Rashifal 4 January 2023
प्रेम राशिफल 4 जनवरी 2023

By

Published : Jan 4, 2023, 8:01 AM IST

Prem Rashifal 4 January 2023: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.

मेष राशि:आज लव-लाइफ में उत्साह बना रहेगा. लव-लाइफ में पॉजिटिव व्यवहार आपको अपने स्वीटहार्ट के करीब लेकर आएगा. शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी और बनी रहेगी. आर्थिक लाभ, अच्छा-सा लंच और गिफ्ट मिलने से आपका दिन अच्छा रहेगा. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी.

वृषभ राशि:फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ विवाद हो सकता है. आपके कई काम अधूरे रह सकते हैं. जल्दबाजी में नुकसान या दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायक है. आज लव-लाइफ में अनेक प्रकार की चिंता आपको हो सकती है. लव-बर्ड्स में किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है.

मिथुन राशि:आज लव-लाइफ में उत्साह बना रहेगा. आज परिवार में खुशी और आनंद का माहौल रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम की प्रशंसा करेंगे. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. मित्रों से विशेष लाभ होगा. मैरिड लाइफ में मधुरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि अति उत्साह में लापरवाही से बचें.

कर्क राशि:आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. आज फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ महत्वपूर्ण मामलों में खुले मन से चर्चा होगी. शारीरिक और मानसिक ताजगी का अनुभव होगा. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. धन और मान-सम्मान के हकदार बनेंगे.

सिंह राशि:आज अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. आज का दिन आलस्य तथा थकान में गुजरेगा. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. स्वभाव में उग्रता के कारण किसी से विवाद होने की आशंका रहेगी. पेट दर्द के कारण परेशानी होगी. दोपहर के बाद लव-लाइफ में मन को शांति मिलेगी. इस दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कन्या राशि:आज लव-बर्ड्स नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. मन के संयम को आज के दिन का मंत्र बना लें, क्योंकि स्वभाव की उग्रता के कारण किसी के साथ मनमुटाव होने की संभावना है. जीवनसाथी की भावना का सम्मान करेंगे, तो घर में विवाद से बचे रहेंगे. गुप्त शत्रु लव-लाइफ में बाधा उत्पन्न करेंगे, इसलिए सतर्क रहें.

तुला राशि:आज नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. लव-बर्ड्स मन के बोझ से हल्का होने के लिए आज पार्टी, मूवी, नाटक या डेट पर जा सकते हैं. अपने साथ मित्रों को भी आमंत्रित करेंगे. किसी खास फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का साथ पाकर खुशी महसूस करेंगे.

वृश्चिक राशि:आज लव-लाइफ में पार्टनर का सहयोग मिलेगा. हालांकि आपको बाहर जाकर खाने-पीने से बचना चाहिए. आपके विरोधी और शत्रुओं की चाल सफल नहीं हो सकेगी. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से भी कोई अच्छे समाचार आपको मिलेंगे. पारिवारिक सुख-शांति के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.

धनु राशि:आज लव-लाइफ के लिए समय अनुकूल है. आज भविष्य की प्लानिंग बनाएंगे. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ दिन सुखद बितेगा. आज किसी वाद-विवाद या चर्चा में भाग न लें. लव-पार्टनर के काम में कमियां ना निकालें. यात्रा न करना आपके लिए लाभदायक होगा. भारी खाने से बचें. संतुलित आहार लें. क्रोध को संयम में रखें.

मकर राशि:आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मनमुटाव हो सकता है. सीने में दर्द हो सकता है. वाद-विवाद से बचना ही बेहतर है. आज आपको शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा. पारिवारिक क्लेश से मन उदास रहेगा. स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा.

कुंभ राशि:आज जीवनसाथी को भी आप कोई सरप्राइज दे सकते हैं. हालांकि यात्रा में नुकसान हो सकता है, इसलिए अत्यधिक जरूरी होने पर ही यात्रा करें. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और पड़ोसियों के साथ अधिक मेल-मिलाप रहेगा. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का साथ मिलेगा. भाग्य वृद्धि का योग है.

मीन राशि: सामान्य रूप से नकारात्मक विचार आपके मन पर हावी न हो, इसका ध्यान रखें. खान-पान पर संयम रखें. आज के दिन लव-लाइफ में सोच-समझकर चलने जैसा है. आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है. विशेष रूप से आंख का ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details