Prem Rashifal 23 September 2022: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि 29 सितंबर 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (romantic zodiac sign) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आप लव पार्टनर के साथ भागदौड़ में व्यतीत करेंगे. नए लोगों से आपका परिचय होगा. दूर रहने दोस्तों, रिश्तेदारों का समाचार मिलेगा. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. प्रेम जीवन सकारात्मक रहेगा.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विलंब से हो रहे काम पूरे हो सकेंगे. मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी. आज का दिन आप उल्लासपूर्वक गुजारेंगे. प्रेम जीवन में सकारात्मकता रहेगी.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपको लव-लाइफ में थोड़ी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ चल रहा विवाद दोपहर के बाद समाप्त हो सकता है.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज गलत कामों से दूर रहें और विचारों पर संयम रखें, अन्यथा बड़ी हानि हो सकती है. पारिवारिक सदस्यों के साथ झगड़े या वाद-विवाद होने की आशंका है. प्रेम जीवन में साथी की भावना का सम्मान करें.
Prem Rashifal 28 September 2022: इन राशियों की होगी नई दोस्ती, मौज-मस्ती के बीच रोमांटिक बीतेगा दिन
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी. फिर भी सांसारिक मामलों में आपका व्यवहार थोड़ा उदासीन रहेगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर मुलाकात आनंददायक नहीं रहेगी.मित्रों की जरूरतों पर धन खर्च करना पड़ सकता है.