मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Prem Rashifal 24 December 2022: सरप्राइज डेट की प्लानिंग से रोमांटिक होगी लव लाइफ - मिथुन प्रेम राशिफल

Prem Rashifal 24 December 2022 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Prem Rashifal 24 December 2022
प्रेम राशिफल 24 दिसंबर 2022

By

Published : Dec 24, 2022, 8:00 AM IST

Prem Rashifal 24 December 2022:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.

मेष राशि:आज आपको अपने उग्र स्वभाव पर संयम रखने की जरूरत है. शारीरिक और मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव होगा. काम की भागदौड़ के कारण आज लव-लाइफ में नहीं दे पाएंगे. नकारात्मक विचार, बोली या किसी घटना से दूर रहें. पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है. बाहर जाने का कार्यक्रम आज टाल दें. सरकारी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

वृषभ राशि:आज आप दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ काम कर सकेंगे. इस काम का फल भी आपको अपेक्षानुसार मिलेगा. जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर हो सकेगा. आज लव-लाइफ में संतुष्टि मिलेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.

मिथुन राशि:मानसिक दुविधा में होने के कारण लव-लाइफ में महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे. वैचारिक तूफानों से मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. अत्यधिक इमोशन आपकी दृढ़ता को कमजोर करेगी. पानी वाली जगहों तथा अन्य गर्म तरल पदार्थों से सावधान रहें. परिवार या जमीन से संबंधित मामलों पर चर्चा और कहीं जाने की योजना टालें. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव रहेगा.

कर्क राशि:आज आपको हर काम में सफलता प्राप्त होगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात और स्वजनों से खुशी मिलेगी. किसी सुंदर स्थल पर प्रवास की संभावना है.विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. संबंधों में भावनाओं की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे. भाग्य में वृद्धि होने के योग हैं. सामाजिक और आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा.

सिंह राशि:दूर बसनेवाले स्नेहीजन तथा मित्रों से बातचीत से आपको लाभ होगा. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. अपनी बोली से किसी का मन जीत सकते हैं. निर्धारित काम में सफलता मिलेगी. मित्रों का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न होगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और मजबूत बनेंगे. नौकरी में उन्नति होगी.

कन्या राशि:आज आपके कोई नए रिलेशन बनेंगे, जो आपके लिए भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे. शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहेगा. लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा. शुभ समाचार मिलेगा. प्रवास होने के कारण मन खुश रहेगा.

Horoscope For 24 December: सुखमय रहेगा वैवाहिक जीवन, जानें क्या कहती है आपकी राशि

तुला राशि:आपको वाणी और व्यवहार पर अंकुश रखना होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों या बाहर किसी के साथ विवाद होने की संभावना रहेगी. आध्यात्मिक बातों में आपका मन लगेगा. लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी

वृश्चिक राशि:आज का दिन आपके लिए लाभकारी और शुभफलदायक है. सांसारिक सुख प्राप्त होगा. विवाहोत्सुकों के लिए विवाह के योग हैं. व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात होगी. रमणीय स्थल पर प्रवास की भी संभावना है.

धनु राशि:काम में सफलता का दिन है. नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. गृहस्थ जीवन में आनंद और संतोष रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा. लव-लाइफ में चल रही नकारात्मकता दूर होगी. आप अपने प्रिय के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे.

मकर राशि :फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से सोशल मीडिया पर बातचीत कर सकते हैं. शरीर में बेचैनी और थकान का अनुभव होगा. लंबी यात्रा की संभावना है. हालांकि इस यात्रा में आपको बेहद ध्यान रखना होगा. विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ किसी विवादास्पद चर्चा में न उतरें.

कुंभ राशि:अनैतिक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों में मतभेद होने की संभावना रहेगी. इष्टदेव की आराधना करने से आप राहत महसूस करेंगे. हालांकि दोपहर के बाद का समय आपके लिए अच्छा है, प्रेम जीवन में रोमांस छाया रहेगा. इस दौरान आप में काम करने के लिए ऊर्जा रहेगी.

मीन राशि:लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा, सार्वजनिक जीवन में सम्मान मिलेगा. पार्टी और पिकनिक के मनोरंजन प्राप्त कर सकेंगे. दांपत्यजीवन का भरपूर आनंद ले सकेंगे. नए वस्त्र आभूषण या वाहन की खरीदारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details