मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Prem Rashifal 22 December 2022: डेट से हो सकती है दिन की शुरुआत, ज्यादा इमोशन से होगा 5 राशियों को नुकसान - कर्क प्रेम राशिफल

Prem Rashifal 22 December 2022 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Prem Rashifal
प्रेम राशिफल

By

Published : Dec 22, 2022, 8:01 AM IST

Prem Rashifal 22 December 2022:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.

मेष राशि:आज आज लव-लाइफ में संभलकर कदम रखने की जरूरत है. आसपास रहने वाले लोगों से विवाद हो सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप चिंता का अनुभव करेंगे. अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आज यात्रा को टालें. आज वही काम करें, जो आप पूरा कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है.

वृषभ राशि:आज लव-लाइफ में भावनाओं के बंधन में बंध जाने का अनुभव आपको होगा. आपके काम दिन में पूरे हो जाएंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुशी का अनुभव करेंगे. दोपहर के बाद स्थिति थोड़ी प्रतिकूल हो सकती है. आज का दिन आप को धैर्य के साथ निकालना चाहिए.

मिथुन राशि:आज आप लव-लाइफ में किसी बात को लेकर नेगेटिव विचार मन में ना रखें. असंतोष की भावना रह सकती है. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. शारीरिक रूप से भी आप स्वस्थ नहीं रह पाएंगे. दोपहर के बाद आप प्रसन्न रहेंगे. फिर भी नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत आज ना करें. विरोधियों से आप विजयी होंगे. दोस्तों के साथ मुलाकात करने से मन में आनंदित होगा.

कर्क राशि:आज आपका दिन खुशी और आनंद के साथ गुजरेगा. आप कुछ अधिक ही संवेदनशील रहेंगे. आपकी कोई चिंता दूर हो सकती है. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मुलाकात सुखद रहेगी. लव-लाइफ में संतुष्टि बनी रहेगी. हालांकि आप वाणी पर संयम रखें. शाम में नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं. इस दौरान ध्यान या मनपसंद म्यूजिक से अपने आपको स्थिर रखने की कोशिश कर सकते हैं.

सिंह राशि:आज वाणी पर संयम रखें. आज लव-लाइफ में किसी कन्फ्यूजन में दिन गुजरेगा. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. दोपहर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मुलाकात होगी, किसी बात पर विवाद हो सकता है.

Horoscope For 22 December: सूर्य के समान चमकने वाली है इन 5 राशियों की किस्मत, जानें आपके सितारे कितने हैं बुलंद

कन्या राशि:आज आपको विविध क्षेत्रों से लाभ होने की संभावना है. लव पार्टनर और मित्रों के मनोरंजन पर धन खर्च होगा. लव पार्टनर और मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं. दोपहर के बाद आपका मन उलझन में रहेगा. इस दौरान आपके काम करने की गति धीमी हो जाएगी. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ विवाद हो सकते हैं. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा.

तुला राशि:आज का दिन आपके लिए शुभ है. विविध क्षेत्रों से लाभ मिल सकता है. कई दिनों से अधूरी मन की मुराद भी पूरी हो सकती है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात होगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. शादी योग्य युवक-युवतियों का रिश्ता पक्का हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी समय लाभप्रद है.

वृश्चिक राशि:आज का दिन आपके लिए अच्छा है. पार्टनरशिप के काम सफल रहेंगे. आज किसी फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लव-लाइफ में सकारात्मक परिवर्तन से मन में उत्साह रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है, लेकिन बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए.

धनु राशि:किसी भी नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत आज न करें. किसी बात को लेकर मन में ग्लानि का भाव रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ वाद-विवाद न करें. दोपहर के बाद आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार की संभावना है. पारिवारिक कठिनाइयां भी कम होंगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का बना हुआ है.

मकर राशि:आज का दिन दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में गुजरने वाला है. मनोरंजक एक्टिविटी मेें आपका मन लगेगा. सुखद यात्रा का संयोग बनेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थ हो जाएंगे. परिवार में विवाद हो सकता है. लव-लाइफ में संतुष्टि का अभाव रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

कुंभ राशि:आज का दिन पूरी तरह से शुभ फलदायक है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ बने रहेंगे. लव पार्टनर और मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं. लव-लाइफ में भी खुशी का वातावरण रहेगा. अविवाहित जातकों के रिश्ते की बात कहीं चल सकती है. लव पार्टनर और मित्रों के मनोरंजन पर धन खर्च होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सकारात्मक है.

मीन राशि:किसी बात की अशांति रहेगी. शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं होगा. इस कारण आज सुबह के समय कार्यस्थल पर आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा. इस दौरान फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ विवाद होने की भी आशंका बनी रहेगी. दोपहर के बाद घर में आनंद और शांति का वातावरण बन जाएगा. काम में यश कीर्ति मिलेगी. परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक गुजारेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details