Prem Rashifal 17 January 2023:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि:आज आप सभी काम सावधानी से करें. सरकार विरोधी काम से दूर रहें. दुर्घटना हो सकती है, इसलिए वाहन आदि का उपयोग ध्यान से करें. काम समय पर पूरे नहीं होंगे. लव-बर्ड्स के पार्टनर उनसे खुश नहीं रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. परिजनों के साथ भी किसी विवाद को टालने के लिए मौन रहें.
वृषभ राशि:आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है.नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. दोपहर के बाद स्थिति आपके नियंत्रण से हट सकती है.आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों में किसी से विवाद हो सकता है. किसी तरह का बड़ा निर्णय, नए रिश्तों की शुरुआत आज ना लें.
मिथुन राशि:आज लव-बर्ड्स का दिन मौज-मस्ती और मनोरंजन में बीतेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सब का सहयोगपूर्ण वातावरण रहेगा. आज क्लब , मूवी, टूरिस्ट प्लेस या मनोरंजन स्थल पर जाने का प्लान बना सकता है. अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. परिवारजनों के साथ हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. हालांकि आज आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. दोपहर के बाद नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं.
कर्क राशि:आज लव-लाइफ में समय थोड़ा कठिन बना रहेगा, लेकिन आपके परिश्रम में कमी नहीं रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. परंतु दोपहर के बाद परिस्थिति अधिक अनुकूल बनेगी. स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. दोपहर के बाद कोई चिंता दूर होगी. कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. आज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ पुराना विवाद दूर होगा. लाइफ-पार्टनर के साथ संबंध मधुर बनेंगे.
सिंह राशि:आज हर काम सावधानीपूर्वक करें. आज लव-लाइफ में मानसिकरूप से तनाव रहेगा.आपका मन नेगेटिव विचारों से घिरा रह सकता है. समय पर काम पूरा नहीं होने से भी आप दु:खी होंगे. कुछ अस्वस्थता का अनुभव कर सकते हैं. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. ऐसे समय में संयम बरतना ही हितकर होगा. आज धन और यश की हानि हो सकती है.
कन्या राशि: नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय शुभ है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मुलाकात होगी. आप विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा. मानसिक और शारीरिक रूप से चिंता का अनुभव करेंगे. आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है.