Prem Rashifal 14 December 2022:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि :लव-लाइफ में आज का दिन बहुत अच्छा है. रिश्तों के लिए योजना बनाएंगे. आज किसी नए रिश्ते की शुरुआत भी कर सकते हैं. आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मित्रों और परिजनों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. दान-धर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी.
वृषभ राशि :आप फ्रेंड्स और लव-पार्टनर को प्रभावित करने के साथ ही उनके साथ संबंध भी बेहतर रख सकेंगे. आज लव-लाइफ में भी आपको सफलता मिलेगी. पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो तो घर के खाने को प्राथमिकता दें.
मिथुन राशि :आपका मन अनिर्णायक स्थिति में रहेगा. किसी बात की दुविधा मन में रहेगी. अधिक भावुकता भी मन को अस्वस्थ बनाएगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर साथ चर्चा होगी, लेकिन वाद-विवाद को टालें. परिवार और स्थायी संपत्ति के विषय में चर्चा न करना हितकारी होगा. स्वीटहार्ट के साथ तनाव हो सकता है. आज कहीं घूमने ना जाएं.
कर्क राशि :शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखेगा. आज आप किसी बात को लेकर आप अधिक इमोशनल रहेंगे. दोपहर के बाद किसी बात की चिंता आपको हो सकती है. एनर्जी का अभाव रहेगा. परिजनों के साथ मतभेद रहेगा. आज परिजनों की जरूरत पर धन खर्च करेंगे. नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदारी होगी.
सिंह राशि :आपके दूर रहने वाले फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ की गई बातचीत लाभप्रद रहेगी. सुख और शांति का वातावरण बना रहेगा. स्वादिष्ट भोजन से संतुष्टि मिलेगी. वाणी से किसी का मन जीत सकेंगे. आपको किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता नहीं मिलेगी. अत्यधिक विचार आपकी मानसिक उलझन में वृद्धि करेंगे. आपको फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से मदद मिल सकती है.
कन्या राशि : आज लव-लाइफ में बोली से आपको लाभ होगा. कोई नया संबंध बन सकता है. आज का दिन व्यापार की दृष्टि से लाभदायक रहने की संभावना है. आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात होगी. खुशी तथा आनंद प्राप्त कर सकेंगे. भाग्य आपका साथ देगा. लाइफ-पार्टनर के साथ चल रहा तनाव दूर होगा.