Prem Rashifal 13 November2022: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 13 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात
मेष राशि:आज लव-लाइफ में उत्साह बना रहेगा. लव-लाइफ में पॉजिटिव व्यवहार आपको अपने स्वीटहार्ट के करीब लेकर आएगा. शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी और बनी रहेगी. आर्थिक लाभ, अच्छा-सा लंच और गिफ्ट मिलने से आपका दिन अच्छा रहेगा. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी.
वृषभ राशि:फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ विवाद हो सकता है. आपके कई काम अधूरे रह सकते हैं. जल्दबाजी में नुकसान या दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायक है. आज लव-लाइफ में अनेक प्रकार की चिंता आपको हो सकती है. लव-बर्ड्स में किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है.
मिथुन राशि:आज लव-लाइफ में उत्साह बना रहेगा. आज परिवार में खुशी और आनंद का माहौल रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम की प्रशंसा करेंगे. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. मित्रों से विशेष लाभ होगा. मैरिड लाइफ में मधुरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि अति उत्साह में लापरवाही से बचें.
कर्क राशि:आज फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. आज फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ महत्वपूर्ण मामलों में खुले मन से चर्चा होगी. शारीरिक और मानसिक ताजगी का अनुभव होगा. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. धन और मान-सम्मान के हकदार बनेंगे.
सिंह राशि :आज अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. आज का दिन आलस्य तथा थकान में गुजरेगा. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. स्वभाव में उग्रता के कारण किसी से विवाद होने की आशंका रहेगी. पेट दर्द के कारण परेशानी होगी. दोपहर के बाद लव-लाइफ में मन को शांति मिलेगी. इस दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कन्या राशि: आज लव-बर्ड्स नए रिश्तों की शुरुआत ना करें या महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. मन के संयम को आज के दिन का मंत्र बना लें, क्योंकि स्वभाव की उग्रता के कारण किसी के साथ मनमुटाव होने की संभावना है. जीवनसाथी की भावना का सम्मान करेंगे, तो घर में विवाद से बचे रहेंगे. गुप्त शत्रु लव-लाइफ में बाधा उत्पन्न करेंगे, इसलिए सतर्क रहें.