Prem Rashifal 10 November2022: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 10 November 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात
मेष राशि -आज लव-बर्ड्स किसी बात को लेकर कुछ ज्यादा ही इमोशनल रहेंगे. आज किसी के साथ वाद-विवाद में ना उतरें. आज किसी नए रिश्ते की शुरुआत नहीं करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. मित्रों से हानि हो सकती है.
वृषभ राशि -आज फ्रेंड्स लव पार्टनर और रिश्तेदारों के मिलने से मन खुश रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. नए संबंधों को आगे बढ़ा सकेंगे. जीवनसाथी के साथ चल रहा कोई मतभेद दूर होने से मन को प्रसन्नता मिलेगी.
मिथुन राशि -आपके दिन का आरंभ आज हंसी-खुशी से होगा. लव-बर्ड्स खुश रहेंगे. परिजनों और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजारेंगे. प्रेम जीवन के लिए आज का दिन विशेष लाभदायक है.
कर्क राशि -लव-लाइफ डिस्टर्ब हो सकती है. किसी बात को लेकर उलझन में रह सकते हैं. दोपहर के बाद आपकी समस्या सुलझने लगेगी. दोस्तों रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी में दिन बीतेगा. मन से नेगेटिविटी को दूर रखें.
सिंह राशि -आज फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ संभलकर बातचीत करें. मन में चिंता रहेगी परंतु दोपहर के बाद आपका मन खुश रहेगा. दोस्तों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. प्रेम जीवन में संतुष्टि के लिए अपने साथी की भावना का भी आदर करना होगा.