मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन, बच्चों ने निकाली साइकिल रैली - मेजर ध्यानचंद
होशंगाबाद में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में फिट इंडिया अभियान का आयोजन हुआ. इसके तहत बड़ी संख्या में बच्चों ने साइकिल रैली निकाली और स्वस्थ रहने का संदेश दिया. इस दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसपी एम एल छारी भी मौजूद रहे.
बच्चों ने निकाली साइकिल रैली
होशंगाबाद। आज हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है. इस मौके पर देश आज राष्ट्रीय खेल दिवस मना रहा है. जिले में भी कई कार्यक्रमों और साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यहां बड़ी संख्या में बच्चों ने कलेक्ट्रेट से साइकिल रैली निकाली और फिट रहने का संदेश भी दिया. बच्चों के साथ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसपी एम एल छारी भी मौजूद रहे.