मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राहक बनाकर सेनिटाइजर लेने भेजा, MRP से ज्यादा बेचने पर मेडिकल दुकान सील

कोरोना के कारण पूरा देश लॉकडाउन में चल रहा है, वहीं सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश सरकार ने दिये हैं. जिसके अंतर्गत दूध, सब्जी और दवाइयों की दुकानें समयानुसार खुल रही हैं.

Medical seal given for giving higher price
MRP से अधिक का बेचा सेनिटाइजर, दुकान सील

By

Published : Apr 12, 2020, 8:16 PM IST

होशंगाबाद। लॉकडाउन में कई दुकानें बंद हैं इसके बाद भी वस्तुएं अधिक कीमत पर दुकानदारों द्वारा बेची जा रही हैं. ऐसी ही जानकारी मिलने पर होशंगाबाद जिले की सिवनी-मालवा तहसील की नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने दो दुकानों पर कार्रवाई की जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं.

MRP से अधिक का बेचा सेनिटाइजर, दुकान सील

आपको बता दें कि रविवार सुबह महिमा मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान, सड़क पर सामान लेने जा रहे दो युवकों को मेडिकल पर सेनिटाइजर लेने भेजा.जब युवक ने सारांश मेडिकल से सेनिटाइजर लिया, तो मेडिकल संचालक ने निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उसे सेनिटाइजर दिया. जिस पर तुरंत मेडिकल संचालक पर कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार ने मेडिकल को सील करने के निर्देश दिए.

नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बताया कि दोनों मेडिकल संचालकों ने आवश्यक वस्तुओं को अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था. जिसके चलते अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दोनों मेडिकल सील कर दिया है. वहीं आगे भी अगर कोई शिकायत किसी दुकानदार की अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने की मिली तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details