होशंगाबाद। पश्चिम मध्य रेलवे संस्थान इटारसी के 12 बंगला ग्राउंड पर 13 फरवरी से आयोजित टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मैच डीजल शेड और एसएंडटी के बीच हुआ. टॉस में एसएंडटी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. वहीं निर्धारित 20 ओवर में 147 रन पर आउट हुई. जवाब में उतरी डीजल शेड की टीम ने 19 ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. 21 रन देकर 3 विकेट लेने और 17 रन बनाने वाले उमेश निकम को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया.
फाइनल में डीजल शेड ने जीता मैच, डीआरएम ने सौंपी ट्रॉफी - विकेट
शनिवार को फाइनल मैच डीजल शेड और एसएंडटी के बीच खेला गया. जिसमें डीजल शेड की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया.
![फाइनल में डीजल शेड ने जीता मैच, डीआरएम ने सौंपी ट्रॉफी DRM handing out trophy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10807618-971-10807618-1614480268464.jpg)
ट्रॉफी सौंपते डीआरएम
मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार डीजल शेड के खिलाड़ी समीर यादव को दिया गया, बेस्ट बैट्समैन कुणाल बुन्देल को चुना गया, जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जितेंद्र भगत और टूर्नामेंट का बेस्ट फील्डर धर्मेद्र भगत को चुना गया. उपहार वितरण समारोह में पमरे भोपाल के मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर, मंडल स्पोर्ट्स ऑफिसर गौरव मिश्रा ने विजेताओं को पुस्कृत किया.