मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर शिक्षक का अनूठा प्रयास, सड़क पर मॉडल बनाकर लोगों को किया जागरुक - होशंगाबाद न्यूज

होशंगाबाद में जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कोरोना ड्यूटी कर रहा है वहीं इसमें शिक्षक भी अपना सहयोग दे रहे हैं, शिक्षक राजेंद्र कुमार भी लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक रहे हैं.

model of corona
सड़क पर घूम रहा कोरोना वायरस

By

Published : May 20, 2020, 7:35 PM IST

होशंगाबाद।जिले के सिवनी मालवा में कोरोना वायरस का मॉडल बनाकर यहां से गुजरने वाले लोगों को इस संक्रमण के प्रति जागरुक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं शिक्षक राजेंद्र कुमार दुबे, जिनकी ड‍्यूटी कोरोना कार्यों में लगाई गई है.

वो लोगों में कोरोना की जागरुकता फैलाने के लिए एक पेम्पलेट भी दे रहे हैं जिसमें कोरोना से बचाव के लिए उपाय भी दिए गए हैं. एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से कोरोना ड्यूटी कर रहा है तो वहीं शिक्षक राजेंद्र कुमार भी अपना सहयोग दे रहे हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए अनूठे प्रयास भी कर रहे हैं.

सड़क पर घूम रहा कोरोना वायरस

राजेंद्र कुमार दुबे बैजनपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं. इनकी ड्यूटी पुलिस थाने के पास बने पाइंट पर लगी है. वे बेवजह घूम रहे लोगों को रोकते हैं और उन्हें पेम्पलेट देकर कोरोना से बचने के लिए जागरुक करते हैं. साथ ही वाहन लेकर आने वाले लोगों की जांच भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details