मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समता एक्सप्रेस के कोच में आया क्रैक, समय रहते ऐसे टला बड़ा हादसा - crack in the coach of train

विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) से नई दिल्‍ली (New Delhi) जाने वाली ट्रेन (समता एक्‍सप्रेस) इटारसी स्‍टेशन (Itarsi Junction) पर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. दरअसल, ट्रेन (Train) के कोच संख्या 12275 S-6 की लोडिंग ट्रॉली में क्रैक देखा गया, रेल कर्मचारियों की सतर्कता के चलते कोच को ट्रेन से हटा दिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया.

crack in the coach of samta express
समता एक्सप्रेस के कोच में आया क्रैक

By

Published : Sep 8, 2021, 11:26 AM IST

होशंगाबाद। प्रदेश (MP) के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी (Itarsi Junction) में रेल कर्मचारियों (railway employees) की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) से नई दिल्‍ली (New Delhi) जाने वाली ट्रेन (Train) क्रमांक 02887 समता एक्‍सप्रेस (Samata Express) इटारसी स्‍टेशन (Itarsi Junction) पर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई.

कर्मचारी ने देखा क्रेक
इटारसी स्‍टेशन (Itarsi Junction) के कर्मचारियों (railway employees) की कार्यकुशलता और सजगता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा टालने में मुख्‍य भूमिका कर्मचारी रामबिहारी मीना की है, जिन्होंने रोलिंग के दौरान कोच संख्या 12275 S-6 के लोडिंग ट्रॉली में क्रैक देखा. जिसके तुरंत बाद उन्होंने STR पर कन्फर्म किया और कोच को ट्रेन से हटाया गया.

सिंधिया की ऊंची उड़ान: 60 दिनों में 400 नई फ्लाइट्स की सौगात, MP को मिली 58 नई उड़ानें

1 घंटे की देरी से रवाना हुई ट्रेन
कर्मचारी (railway employee) की सजगता से एक बडा हादसा टल गया. यदि यहां यह क्रैक (Crack) दिखाई नहीं देता तो ट्रेन (train) बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी. ट्रेन के क्रैक कोच (Coach) को हटाने के बाद कोच के यात्रियों (Passengers) को अन्य कोच में बिठाया गया. इस दौरान करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन रवाना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details