होशंगाबाद। प्रदेश (MP) के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी (Itarsi Junction) में रेल कर्मचारियों (railway employees) की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) से नई दिल्ली (New Delhi) जाने वाली ट्रेन (Train) क्रमांक 02887 समता एक्सप्रेस (Samata Express) इटारसी स्टेशन (Itarsi Junction) पर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई.
कर्मचारी ने देखा क्रेक
इटारसी स्टेशन (Itarsi Junction) के कर्मचारियों (railway employees) की कार्यकुशलता और सजगता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा टालने में मुख्य भूमिका कर्मचारी रामबिहारी मीना की है, जिन्होंने रोलिंग के दौरान कोच संख्या 12275 S-6 के लोडिंग ट्रॉली में क्रैक देखा. जिसके तुरंत बाद उन्होंने STR पर कन्फर्म किया और कोच को ट्रेन से हटाया गया.