मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन के पास नाले में गिरी गाय, गो-सेवकों की मदद से निकाली गई बाहर - rescue operations run by the go-seekers

होशंगाबाद के इटारसी रेलवे स्टेशन के पास बने नाले में एक गाय गिर गई. जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने गो-सेवकों को मदद के लिये बुलाया. तब जाकर गाय को दलदल बन चुके नाले से बाहर निकाला गया.

cow fell in drainage

By

Published : Jun 18, 2019, 11:10 PM IST

होशंगाबाद।इटारसी रेलवे स्टेशन के पास बने नाले में एक गाय गिर गई. गाय को नाले में फंसा देख स्टेशन प्रबंधक ने गो-सेवकों को सूचित किया. जिसके बाद गो-सेवकों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर गाय को बाहर निकाला गया. नाले में गिरी गाय का सिर्फ मुंह ही बाहर दिख रहा था, गो-सेवकों की मदद से दलदल बन चुके नाले से बड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला गया.

होशंगाबाद में बची नाले में गिरी गाय की जान

⦁ इटारसी रेलवे स्टेशन के पास बने नाले में फंसी गाय.

⦁ स्टेशन प्रबंधक ने गो-सेवकों की मदद से गाय को बचाया.

⦁ रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये गाय को नाले से बाहर निकाला गया.

⦁ कड़ी मशक्कत के बाद दलदल बन चुके नाले से बाहर निकाली गयी गाय.

⦁ नाले में गिरी गाय का सिर्फ मुंह ही बाहर दिख रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details