होशंगाबाद। सिवनी-मालवा नगर पालिका परिषद प्रदेश की इकलौती ऐसी नगर पालिका है, जो विवादों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर न्यायालय के निर्णय के चलते सिवनी-मालवा नगर परिषद सुर्खियों में है. कोर्ट ने कांग्रेस पार्षद का निर्वाचन रद कर दिया है.
नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा के वार्ड क्रमांक 4 से निर्वाचित पार्षद किशोर का निवार्चन रद करने के लिए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने किशोर का निर्वाचन रद करने का फैसला सुनाया है. कोर्ट के निर्णय की कॉपी सहित शिकायती आवेदन की कॉपी याचिका दायर करने वाले विजय सिंह उरिया ने नायब तहसीलदार, एसडीएम, विधायक और नगर पालिका सीएमओ को सौंप दी है.