होशंगाबाद। चीन में कोरोना वायरस से लगातार लोगों की मौत से जहां पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं जिले में भी वायरस को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है. जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां एक संदिग्ध मरीज के मिलने पर ट्रीटमेंट की मॉक ड्रिल की गई है.
कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल में की गई मॉकड्रिल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कई इंतजाम - कोरोना वायरस
होशंगाबाद जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां कोरोना के संदिग्ध मरीज को ट्रीटमेंट की मॉक ड्रिल की गई है.
आइसोलेशन वार्ड में कोरोना का संदिग्ध मरीज भर्ती
दरअसल कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. संदिग्ध मरीज के मिलने पर जिला अस्पताल में फुल ड्रेस मॉकड्रिल की है, जिसमें डमी मरीज को डॉक्टरों की टीम ने कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया है. मरीज के पहुंचते ही दिए जाने वाले उपचार की व्यवस्था की गई. साथ ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आने वाले विदेशी पर्यटकों की भी जांच के बंदोबस्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं.
Last Updated : Mar 7, 2020, 5:10 AM IST