होशंगाबाद। जिले में कोरोना पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है, वहीं अब जिले की डोलरिया तहसील के तहसील कार्यालय में भी संक्रमण पहुंच चुका है. बुधवार को डोलरिया तहसील की महिला तहसीलदार एवं लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और तहसील दफ्तर को बंद कर दिया गया है.
महिला तहसीलदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप, तहसील कार्यालय बंद
जिले के डोलरिया तहसील कार्यालय में महिला तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
वहीं राजस्व विभाग के दर्जन भर पटवारियों, कर्मचारियों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग तहसीलदार के संपर्क में आए सभी लोगों के कोरोना सैंपल लेने में जुट गया है, वहीं बुधवार रात तक 328 कोरोना संक्रमित मरीज जिले में हो चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन लगातार संक्रमण की रोकथाम में जुटा हुआ है.
महिला तहसीलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. वहीं लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर सभी कंटेनमेंट जोन और क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर ड्यूटी निभा रहे अधिकारियों-कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद से प्रशासनिक गलियारों में महामारी का खतरा बढ़ गया है.