मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से हुई सराफा व्यापारी की मौत, सिवनी मालवा में अब तक हो चुकी हैं चार मौत - sarafa bussinesman died in hoshangabad

होंशगाबाद जिसे में सराफा व्यवसायी की कोरोना से मौत हो गई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा चार तक पहुंच गया है. सराफा व्यवसायी विगत कुछ दिनों से सिवनी मालवा के ही एक निजी डाॅक्टर से इलाज करा रहे थे. वहीं हालत बिगड़ने के बाद उन्हें भोपाल ले जाया गया था, जिनकी मंगलवार को मौत हो गई.

contenment zone
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Sep 2, 2020, 2:21 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक शहर में कोरोना से 3 मौत हो चुकी थी. वहीं हरदा-होशंगाबाद मुख्य मार्ग पर सराफा बाजार के एक व्यवसायी की सोमवार को ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद व्यवसायी के घर को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. मंगलवार को व्यापारी की मौत हो गई.

पाॅजिटिव आए शख्स का उपचार भोपाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. वहीं परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सराफा व्यवसायी की मौत हो गई है. जिसके बाद नगर में हड़कंप मच गया है. अब लोगों में ये चर्चा आम है कि मृतक बीते कुछ दिनों से सिवनी मालवा के ही एक निजी डाॅक्टर से इलाज करा रहे थे. हालत खराब होने के बाद उन्हें भोपाल ले जाया गया था, जहां उनकी मंगलवार को मौत हो गई. अब प्रशासन मृतक की हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है कि आखिर व्यवसायी के द्वारा नगर में किससे उपचार कराया जा रहा था.

पिछले दिनों वे अन्य किन लोगों के संपर्क में आये थे. जानकारी मिलने के बाद प्राथमिक तौर पर संपर्क में आये लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जायेंगे और अन्य लोगों को क्वारेंटाइन किया जाएगा. साथ ही सराफा बाजार की सभी दुकानों पर 14 दिनों तक बंद करने के नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details