मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी मालवा में एक बार फिर मिला कोरोना का नया मामला - corona patient found at seoni malwa

सिवनी मालवा में एक बार फिर से कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है, जिसे इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं संक्रमित मरीज के संपर्क में आए अन्य 5 व्यक्तियों को भी एडमिट कराया जा चुका है.

corona positive patient found
कोरोना मरीज की हुई पुष्टि

By

Published : Aug 17, 2020, 2:15 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा नगर पालिका के काल्याखेड़ी गांव से कोरोना संक्रमण मामला सामने आया है, जहां एक युवक की रिपोर्ट 16 अगस्त यानी रविवार को पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

डॉक्टर शेखर रघुवंशी ने बताया कि कोरोना पीड़ित युवक की तबियत खराब थी, जिसके बाद हरदा के फीवर क्लीनिक में जांच कराई गई थी. वहीं रविवार सुबह कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अमला काल्याखेड़ी पहुंचा, जहां इलाज के लिए संक्रमित रोगी सहित संपर्क में आए 5 व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर लाया गया.

एहतियात के तौर पर संक्रमित मरीज के घर के आसपास के इलाकों को सैनिटाइज कर दिया गया है. वहीं कोरोना रोगी के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने की लगातार सलाह दी जा रही हैं. कोटवार गांव द्वारा मुनादी करवाई गई है कि, 'घर पर रहे सुरक्षित रहे, बगैर काम के ना घूमे, तभी कोरोना वायरस से हम जीत सकते है, प्रशासन का सहयोग करें और लॉकडाउन का पालन करें.'

बीएमओ डॉक्टर कांति भास्कर ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसने हरदा में जांच कराई थी. पॉजिटिव मरीज और उसके संपर्क में आए 5 लोगों को कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है. वहीं अब पीड़ित मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है, ताकि अन्य संक्रमित व्यक्तियों का भी खुलासा हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details