होशंगाबाद। इटारसी में फिर एक बार कोरोना मरीज मिलने से हडकंप मच गया है. अस्पताल की अधीक्षक एके शिवानी ने बताया कि पूना से लौटे एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सूरजगंज निवासी इस बुजुर्ग की तबीयत एक सप्ताह से ठीक नहीं थी. परिजनों ने सैंपल कराया तो बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
इटारसी में फिर मिला कोरोना मरीज, बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - होशंगाबाद समाचार
इटारसी में फिर एक बार कोरोना की वापसी हो गई है. शहर के एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसका इलाज इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में किया जा रहा है.
बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जबकि उसके घर के साथ ही आस पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वारेनटीन कर दिया गया है. नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले को क्षेत्र में भेजकर सेनिटाइज भी करवाया जा रहा है.
इटारसी में कोरोना मरीजों की संख्या 43 हो गई है. जिनमें से तीन मरीजों की मौत हो गई वहीं दो मरीजों का इटारसी और भोपाल में इलाज जारी हैं. बाकी सभी मरीज ठीक हो चुके है.