होशंगाबाद। जिले में एक नाबालिग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड सेंटर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान नाबालिग चलती एंबुलेंस से कूदकर भाग गया इस मामले में नाबालिग के खिलाफ केसला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
एंबुलेंस से कूदकर भागा कोरोना पॉजिटिव नाबालिग, मामला दर्ज - corona positive person escape
होशंगाबाद जिले में एक कोरोना पॉजिटिव के चलती एंबुलेंस से कूदकर भागने का मामला सामने आया है, जिसके खिलाफ केसला पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
कोरोना पॉजिटिव नाबालिग भाग गया
बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देख कोरोना का नाम सुनते ही लोगों के मन में खौफ देखने को मिल रहा है. कोविड सेंटर में भर्ती होने के नाम पर लोगों में दहशत बढ़ती जा रहा है और इसी डर से कोरोना पॉजिटिव नाबालिग चलती एंबुलेंस से कूदकर भाग गया.
घटना होशंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर धन्यवाद तिराहे के पास हुई है, जिसकी शिकायत एंबुलेंस चालक ने केसला थाने में की. वहीं पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ धारा 269, 270 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.