मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, लागू रहेगी सख्ती - होशंगाबाद न्यूज

होशंगाबाद में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिले की स्थिति को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया है.

CORONA CURFEW HAS BEEN EXTENDED IN HOSHANGABAD TILL 31 MAY
31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, लागू रहेगी सख्ती

By

Published : May 24, 2021, 5:07 AM IST

होशंगाबाद।जिले में कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू की तारीख बढ़ा दी गई है. 31 मई तक अब कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप होशंगाबाद द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है.

31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

दरअसल, जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है. नए आदेश के मुताबिक अब 31 नई तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप होशंगाबाद की तरफ से यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि जिला प्रशासन की तरफ से पूर्व में जारी की गई धारा-144 के तहत ही प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे.

समीक्षा बैठकः सीएम ने कहा 4.2% पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट होशंगाबाद धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details