होशंगाबाद। प्रदेश भर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए राजधानी भोपाल सहित पांच जिलों में कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई हैं. होशंगाबाद डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने भी कर्फ्यू को 24 मई 2021 तक निरंतर रखने का निर्णय लिया हैं.
होशंगाबाद: 24 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू - कलेक्टर धनंजय सिंह
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए होशंगाबाद जिले में 24 मई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया हैं.
24 मई तक बढ़ा कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में 24 मई तक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया गया हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेगा
बेवजह बाहर घूमने वालों को अनोखी सजा, अपनी फोटो खींचो और 5 दोस्तों को भेजो
कलेक्टर धनंजय सिंह ने समस्त थाना प्रभारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जनपद पंचायत को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.