मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू - होशंगाबाद में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने एक बड़ा निर्णय लिया है. नए फैसले के तहत 7 मई 2021 तक यहां कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.

डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप
डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप

By

Published : Apr 28, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 10:01 PM IST

होशंगाबाद। डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. ग्रुप ने यहां 7 मई 2021 तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है. कर्फ्यू के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश पहले की तरह ही लागू रहेगा. कलेक्टर धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

इन कक्षाओं को किया गया स्थगित

प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर शेष कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस 1 से 31 मई तक संचालित नही की जाएंगी. आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने बताया कि वर्तमान में कोविड संक्रमण के विस्तार के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. यह निर्णय सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल या किसी अन्य बोर्ड से सम्बद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगा.


MP में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू : शिवराज बोले, कड़ाई से कराएं पालन

172 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अच्छी खबर ये है कि आज कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ होने पर 172 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना के 177 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

Last Updated : Apr 28, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details