होशंगाबाद। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 1,075 और अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली कोविड सबंधी सभी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल सेल स्थापित कराया है. जो 24 घंटे राउंड द क्लॉक कार्यरत है. जो उपचार, दवाइयां, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, बेड्स के साथ कोविड संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए व्यवस्थित लेखा रखा गया है. कंट्रोल सेल के माध्यम से एक एक शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है.
- 4 शिफ्टों में लगाई गई ड्यूटी
कंट्रोल सेल का प्रभावी संचालन के लिए चार शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. पहली शिफ्ट सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक, व्याख्याता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रदीप पटवा, व्याख्याता कन्या विद्यालय होशंगाबाद विनोद दुबे और सहायक ग्रेड 3 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा लोकेश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है.