तमिलनाडु एक्सप्रेस में रिटायर्ड फौजी-व्यापारी में मारपीट, GRP ने समझाइश देकर छोड़ा - Controversy in Tamil Nadu Express
तमिलनाडु एक्सप्रेस में दो यात्रियों के बीच विवाद हो गया. जीआरपी ने दोनों को हिरासत में लेकर समझौता कराने के बाद छोड़ दिया.
तमिलनाडु एक्सप्रेस में विवाद
होशंगाबाद। नई दिल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस में एक रिटायर फौजी और बिजनेसमैन के बीच विवाद हो गया. लोगों का आरोप है कि रिटायर्ड फौजी शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. ट्रेन के इटारसी पहुंचने के बाद जीआरपी ने दोनों को हिरासत में लेकर समझाइश देने के बाद छोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फौजी नई दिल्ली से चेन्नई जा रहा था, वहीं बिजनेसमैन भी अपने काम के सिलसिले में चेन्नई जा रहा था. इस बीच शराब के नशे में रिटायर्ड फौजी ट्रेन में घुसा और वहां बैठे लोगों को परेशान करने लगा. जिसके बाद बिजनेसमैन और रिटायर्ड फौजी के बीच विवाद शुरु हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरु हो गई.
ट्रेन के इटारसी स्टेशन पहुंचे के बाद जीआरपी ने दोनों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया. जिसके बाद आपसी समझौते के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.