इंदौर/होशंगाबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर पूरे देश के कांग्रेसी नेता जन्म दिवस मना रहे हैं. इंदौर में भी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहीं पौधरोपण किया, तो कहीं गरीब लोगों को भोजन वितरित किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्वालियर शहर का नाम रानी लक्ष्मी बाई पर होना चाहिए. वहीं होशंगाबाद दौरे पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ग्वालियर का नाम नहीं बदला जाएगा.
- ग्वालियर का नाम रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर हो- सज्जन वर्मा
इंदौर में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भारत के बच्चों को इतिहास पढ़ने की जरूरत है आज कल के बच्चें सोशल मीडिया पर भ्रामक इतिहास पढ़ रहे है. बच्चों को पता होना चाहिए की देश के साथ गद्दारी किस-किसने की है. इसी के साथ सज्जन सिंह ने कहा कि विरांगना रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर ग्वालियर शहर का नाम होना चाहिए, क्योंकि इतिहास उनकों हमेंशा याद रख सकें. सज्जन वर्मा ने कहा कि इंदौर शहर का नाम भी देवी अहिल्या बाई के नाम पर होना चाहिए.