मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहरों के नाम बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस में तकरार, दिग्विजय और सज्जन सिंह अलग राय - मध्य प्रदेश न्यूज

मध्य प्रदेश के शहरों के नाम बदलने को लेकर कांग्रेस दो भागों में बट गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि ग्वालियर और इंदौर का नाम बदलकर रानी लक्ष्मी बाई और देवी अहिल्या के नाम पर रखना चाहिए. वहीं दूसरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि ग्वालियर का नाम बदलने की कोई जरूरत नहीं.

Controversy in Congress on the issue of renaming of cities
शहरों के नाम बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस में तकरार

By

Published : Jun 19, 2021, 11:07 PM IST

इंदौर/होशंगाबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर पूरे देश के कांग्रेसी नेता जन्म दिवस मना रहे हैं. इंदौर में भी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहीं पौधरोपण किया, तो कहीं गरीब लोगों को भोजन वितरित किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्वालियर शहर का नाम रानी लक्ष्मी बाई पर होना चाहिए. वहीं होशंगाबाद दौरे पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ग्वालियर का नाम नहीं बदला जाएगा.

सज्जन सिंह वर्मा
  • ग्वालियर का नाम रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर हो- सज्जन वर्मा

इंदौर में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भारत के बच्चों को इतिहास पढ़ने की जरूरत है आज कल के बच्चें सोशल मीडिया पर भ्रामक इतिहास पढ़ रहे है. बच्चों को पता होना चाहिए की देश के साथ गद्दारी किस-किसने की है. इसी के साथ सज्जन सिंह ने कहा कि विरांगना रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर ग्वालियर शहर का नाम होना चाहिए, क्योंकि इतिहास उनकों हमेंशा याद रख सकें. सज्जन वर्मा ने कहा कि इंदौर शहर का नाम भी देवी अहिल्या बाई के नाम पर होना चाहिए.

रेत माफिया के डॉन हैं CM शिवराज सिंह चौहान- दिग्विजय सिंह

  • ग्वालियर का नाम बदलने की जरूरत नहीं- दिग्विजय

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस से राज्यसभा सांसद होशंगाबाद जिले के इटारसी प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान रेस्ट हाऊस में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर के नाम बदलने को लेकर प्रश्न के जबाव में कहा कि ग्वालियर का नाम महर्षि गोलक के नाम पर रखा इसको बदलने की आवश्यकता नहीं है. ग्वालियर का नाम बदलना जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहाकि यह गौरव की बात है कि झांसी की रानी ने अंग्रेजों से लडाई लड़ी और ग्वालियर में शहीद हो गई. वे हमारे लिए सदा आदर्श रहेगी. ग्वालियर के नाम को बदलने की आवश्यता नहीं है. सिंधिया परिवार की जमीन को लेकर न तो वह शिकायत करेगें न विरोध.

ABOUT THE AUTHOR

...view details