मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोलिंग बूथ के बाहर बीजेपी MLA और कांग्रेसियों के बीच विवाद, दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज - लोकसभा चुनाव 2019

सिवनी-मालवा के एक पोलिंग बूथ पर बीजपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ है.

बीजेपी MLA और कांग्रेसियों में विवाद

By

Published : May 6, 2019, 4:29 PM IST

होशंगाबाद। लोकसभा चुनाव 2019 के लिये आज प्रदेश की 7 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी बीच होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सिवनी-मालवा में एक विवाद का मामला सामने आया है. जहां बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा और कांग्रेस के पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी आपस में भिड़ गये.

मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम सहित तमाम अधिकारियों ने दोनों को अलग-अलग कराया तब जाकर मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार विधायक प्रेम शंकर वर्मा पोलिंग बूथ के बाहर खड़े हुए थे. इसी दौरान ओम प्रकाश वहां पर पहुंच गए. दोनों के बीच पोलिंग बूथ के बाहर खड़े होने को लेकर विवाद हो गया.

पोलिंग बूथ के बाहर बीजेपी MLA और कांग्रेसियों में विवाद

इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौच भी हुई है. हालांकि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को काबू कर लिया.विधानसभा चुनाव में प्रेम शंकर वर्मा और ओम रघुवंशी सिवनी-मालवा सीट से चुनावी मैदान में थे. देश के पांचवे और प्रदेश के दूसरे चरण के लिये आज वोट डाले जा रहे हैं. क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details