होशंगाबाद। इटारसी में बीती रात से हो रही बारिश आज दूसरे दिन भी जारी रही हैस, जिससे एक और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी और किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. काफी समय के बाद फिर से मानसून सक्रिय होने से जिले में बारिश का दौर जारी है. जिले में इटारसी और आस-पास के इलाकों में कम बारिश दर्ज की गई. जुलाई के पहले हफ्ते से बारिश नहीं होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
बीती रात से लगातार हो रही बारिश, खिले किसानों के चेहरे - itarsi
होशंगाबाद में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है. एक और जहां लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है.
दरअसल, बीते दो दिन से शहर में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने से बारिश का दौर जारी है. बारिश से शहर के कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. लोग बारिश के पानी से बचते हुए दिखाई दिये. लगातार जारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट होने से मौसम में ठंडक बनी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.
बुधवार की रात से जारी बारिश आज दूसरे दिन भी जारी है. बारिश से किसानों की धान और सोयाबीन की फसल को फायदा होगा. अचानक मानसून सक्रिय होने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. दिनभर बारिश की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकले और घरों से ही बारिश का मजा लेते देखे गए.