मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में फर्ज के लिए सिपाही ने रोकी शादी, कर रहा ड्यूटी - Wedding Cansil

होशंगाबाद के डोलरिया थाने में पदस्थ आरक्षक खेमराज नागेश ने संकट की इस घड़ी में देशसेवा को प्राथमिकता देते हुए अपनी शादी कैंसिल कर दी है.

Constable Khemraj Nagesh posted at Dolaria police station, gave priority to job in lockdown
डोलरिया थाने में पदस्थ आरक्षक खेमराज नागेश ने शादी छोड़ लॉकडाउन में नौकरी को दी प्राथमिकता

By

Published : Apr 28, 2020, 3:26 PM IST

होशंगाबाद। लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते देश भर में कई शादियां कैंसिल हो रही हैं, जबकि बहुत लोग शादी कर रहे हैं, होशंगाबाद के डोलरिया थाने में पदस्थ आरक्षक खेमराज नागेश ने संकट की इस घड़ी में देश और लोगों के जीवन को प्राथमिकता देते हुए अपनी शादी कैंसिल कर दिया है. आरक्षक खेमराज नागेश की शादी अक्षय तृतीया पर होने वाली थी. जिसे अपनी ड्यूटी और लॉकडाउन के कारण कैंसिल कर दिया है.

डोलरिया थाने में पदस्थ आरक्षक खेमराज नागेश ने शादी छोड़ लॉकडाउन में नौकरी को दी प्राथमिकता

होशंगाबाद जिले के डोलरिया थाने में पदस्थ हरदा जिले के पिपलिया गांव निवासी आरक्षक खेमराज नागेश की अक्षय तृतीया को शादी होने वाली थी. लेकिन उन्होंने देशभक्ति और अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए अपना विवाह कैंसिल कर दिया. आरक्षक की ड्यूटी लॉकडाउन के दौरान होशंगाबाद में चेकपोस्ट पर लगी हुई है.

खेमराज ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनकी ड्यूटी होशंगाबाद जिले की चेकपोस्ट पर लगी हुई है, इस संकट की घड़ी में शादी से ज्यादा देश को और उनके विभाग को उनकी जरूरत है. यही वजह है कि उन्होंने ड्यूटी करना जरूरी समझा और शादी कैंसिल कर दी है. उनके इस फैसले से दोनों परिवार के सदस्यों ने मिलकर शादी को अभी नहीं करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि अब कोरोना महामारी के समाप्त होने के बाद अगली तिथि पर शादी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details