मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में हनुमान भक्ति में डूबे कांग्रेस नेता, मंदिरों में किया हनुमान चालीसा का पाठ - Ram temple foundation stone

राम मंदिर शिलान्यास के एक दिन पहले इटारसी कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में कांग्रेस ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, और प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना की है.

hanuman
हनुमान भक्ति में डूबे कांग्रेस नेता

By

Published : Aug 5, 2020, 12:07 AM IST

होशंगाबाद।अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होने वाला है. इसके एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर प्रदेश भर में कांग्रेस हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है. इसी कड़ी में इटारसी में कांग्रेस ने शहर के विभिन्न मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किए.

बता दे कि भारत टॉकीज रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में कांग्रेस नेता गुड्डन पाण्डेय के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की. वहीं हनुमान धाम मंदिर में वरिष्ठ नेता पाली भाटिया और लखन बेस के नेतृत्व मे हनुमान चालीसा के पाठ एवं आरती का आयोजन किया गया.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि भगवान राम भारतीय संस्कृति के प्राण में बसे हुए हैं. राम मंदिर के निर्माण से हर भारतीय प्रसन्न है. राम मंदिर के निर्माण में कोई बाधा ना आए इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details