होशंगाबाद। प्रदेश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेसियों ने आज शहर में बंद का आह्वान किया था. जिसका असर देखने को मिला. शहर में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं, तो कुछ खुली दुकानों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद कराया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के सामने इकठ्ठा होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदेशभर में बंद के चलते कांग्रेस का यह आंदोलन कई इलाकों में सफल रहा, तो कई इलकों में व्यापारियों ने इसका बहिष्कार किया. वहीं कोई हिंसक घटना न हो, इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
कांग्रेस का शांतिपूर्ण 'बंद' प्रदर्शन
महंगाई के विरोध में कांग्रेस का बंद, रैली निकालकर किया विरोध - hoshangabad
होशंगाबाद में महंगाई और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया था. जिसका समर्थन व्यापारियों ने करते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं.
![महंगाई के विरोध में कांग्रेस का बंद, रैली निकालकर किया विरोध Congress protest against central government.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10704301-457-10704301-1613827008182.jpg)
कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शहर के जयस्तंभ चौक से लेकर रेलवे स्टेशन रोड तक रैली निकाली, और दुकानदारों ने दुकानें बंद करने की अपील की. साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को भी वापस लेने की मांग की. वहीं कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.