मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबादः कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चेतवानी के बाद सड़क के गड्ढे भरना शुरू - होशंगाबाद कांग्रेस आंदोलन चेतावनी

होशंगाबाद के सिवनी मालवा में किसान कांग्रेस की चेतावनी के बाद प्रशासन सहित लोक निर्माण विभाग ने आनन-फानन में सड़कों की मरम्मत कराना शुरू कर दिया.

Hoshangabad
होशंगाबाद

By

Published : Oct 3, 2020, 2:33 AM IST

होशंगाबाद।सिवनी मालवा में जर्जर सड़कों को लेकर पिछले दिनों किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सड़क के गड्ढें नहीं भरे गए तो उन गड्ढों में वे पौधारोपण करेंगे. जिसके बाद प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने आनन-फानन में सड़कों की मरम्मत कराना शुरू कर दिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी

शुक्रवार सुबह जैसे ही किसान कांग्रेस कार्यकर्ता बायपास के गड्ढों पर पौधारोपण के लिए पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया था. किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बायपास पर पहुंचते ही नायब तहसीलदार नीलेश पटैल ने सड़क की मरम्मत का वर्क आर्डर होने की बात कही. साथ ही किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वर्क आर्डर भी दिखाया.

नायब तहसीलदार के आश्वासन और सड़क की मरम्मत होता देख किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को सात दिन का अल्टीमेटम दे दिया है. किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सात दिन में सड़क ठीक नहीं हुई तो सड़क के गड्ढो में पौधारोपण करते हुए सीएम शिवराज सिंह और लोक निर्माण मंत्री के तख्ती लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details