होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में किसानों के समर्थन और कृषि बिल के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेसी और किसानों ने सोमवार को हरदा मार्ग पर स्थित गार्डन में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने निकाली वाहन रैली, सौंपा ज्ञापन - Hoshangabad district
सोमवार को सिवनी मालवा में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन और एक संगोष्ठी का आयोजन किया. साथ ही बाइक रैली निकालकर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
![किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने निकाली वाहन रैली, सौंपा ज्ञापन Congress's performance in support of farmers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10551060-885-10551060-1612815164813.jpg)
वाहन रैली के माध्यम से पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी सहित कांग्रेस कार्यकर्त्ता और किसान तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार प्रमेश जैन को सौंपा गया. ज्ञापन में बताया की हमारे क्षेत्र के किसानों द्वारा अपने खेतों में मूंग की फसल की बोवनी की जाती है. मूंग की फसल के लिए किसानों को निरंतर बिजली आपूर्ति एवं तवा नहर के पानी की आवश्यकता होती है.
विगत वर्षों में भाजपा सरकार के द्वारा 16 घंटे बिजली निरंतर उपलब्ध कराने की बात कही गई थी. लेकिन किसानों को फसल के समय 4 से 5 घण्टे ही बिजली विभाग के द्वारा बिजली आपूर्ति की गई. मूंग की फसल हेतु निरंतर बिजली आपूर्ति एवं तवा नहर का पानी प्रदाय करने हेतु प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की मांग भी की गई.