होशंगाबाद। पिपरिया के मोकलवाड़ा में बिजली कंपनी के अधिकारी और किसानों के बीच हुए विवाद का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस प्रदेश सचिव और पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल को बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
प्रदेश महामंत्री सविता दीवान शर्मा मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सविता दीवान सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि पुष्पराज पटेल पर लगाए गए मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती है, तो कांग्रेस कमेटी के सदस्य संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देंगे. उसके बाद धरना देंगे और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगे.
'मैं रीवा की जनता के लिए पक्षपाती रहूंगा'- गिरीश गौतम
इस मामले में एसपी संतोष सिंह गौर का कहना है के पिपरिया के ग्राम मोकालबड़ा गांव में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट को लेकर ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन के संबंध में एसडीओपी से इस मामले की जांच करवाई जाएगी.