होशंगाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज होशंगाबाद प्रवास पर पहुंचे. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की बिल्कुल भी तैयारी नहीं थी. इसके साथ ही वर्तमान में मूंग खरीदी को लेकर भी होशंगाबाद के बाबई में एक पुराना खरीदी केंद्र शुरू नहीं किया गया है. कई जगह गेहूं खरीदी का किसानों को पेमेंट नहीं दिया गया है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के निजीकरण के खिलाफ ट्रेड यूनियन
उन्होंने कहा कि सोयाबीन सीड 10 से 12 हजार रुपये क्विंटल बिक रहा है, शासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. इसकी गुणवत्ता को लेकर भी ध्यान देना चाहिए. पूरे देश में ट्रेड यूनियन, भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के निजीकरण के खिलाफ है, क्योंकि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हथियार बनाते है. टैंक से लेकर राफेल तक इसकी गोपनीयता भी आवश्यक है.
70 साल में कांग्रेस ने कमाया था
इस मामले में यदि निजी तौर पर निजीकरण किया गया तो, इसकी गोपनीयता भंग होती है. सुरक्षा की दृष्टी से देखा जाए तो जो वेपंस है, उनके टेक्नोलॉजी से भी कंप्रोमाइज होगा. इसीलिए नरेंद्र मोदी ने 70 साल में जो कांग्रेस ने कमाया था. वह निजी हाथों में देने के लिए तैयार कर दिया. हमने तो शेयर अपलोड किया था, लेकिन मैनेजमेंट हमारे पास रखा गया था लेकिन वर्तमान में सरकार निजीकरण करने के लिए तैयार है.