मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंस्पायर अवार्ड समापन कार्यक्रम का कांग्रेस ने किया बहिष्कार, शिक्षा विभाग का फूंका पुतला - hoshangabad news

होशंगाबाद में आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड समापन कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाने पर कांग्रेस ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका.

congress-boycotted-inspire-award-closing-program-in-hoshangabad
नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका

By

Published : Jan 7, 2020, 10:30 PM IST

होशंगाबाद।शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहिष्कार किया. वहीं नारेबाजी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला भी फूंका. दरअसल कार्यक्रम में किसी भी कांग्रेसी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था, इसी बात से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर शिक्षा विभाग का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की.

इंस्पायर अवार्ड समापन कार्यक्रम का कांग्रेस ने किया बहिष्कार


इंस्पायर अवॉर्ड समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा विधायक सीताशरण शर्मा को आमंत्रित किया गया था, लेकिन कांग्रेस के पदाधिकारी को आमंत्रित नहीं किया गया. इसकी शिकायत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भी अधिकारियों से की थी. वहीं कांग्रेस की आपत्ति के बाद शिक्षा विभाग ने नए आमंत्रण कार्ड छपवाने की भी बात कही थी, लेकिन नया आमंत्रण कार्ड नहीं छपवाया गया.

एनएसयूआई कार्यकर्ता बलबीर चौहान का कहना है कि शिक्षा विभाग में संघीय सोच के अधिकारी बैठे हुए हैं, जिसके चलते ही केवल भाजपा को ही पूछते रहते हैं. कांग्रेस का कहना है कि जल्द ही संघीय अधिकारियों को विभाग से बाहर किया जाएगा. बता दें दो दिवसीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी में होशंगाबाद, हरदा, बैतूल और सीहोर जिले के स्कूली बच्चे मॉडल लेकर पहुंचे थे. जिनमें चयनित मॉडलों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details