होशंगाबाद। इटारसी के जयस्तंभ चौक पर बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन दे रहे थे. उसी दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का पुतला फूंकने पहुंचे. इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर विवाद हो गया.
बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, केंद्रीय मंत्री का पुतला जलाने को लेकर हुआ विवाद - मध्यप्रदेश न्यूज
होशंगाबाद में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई, कांग्रेसी कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करना चाह रहे थे, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाइश देकर मामला शांत करवाया.
बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी हुई. कांग्रेसियों ने बीजेपीविधायक सीताशरण शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. बीजेपी विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के समर्थक पुलिस थाने में कांग्रेसियों की शिकायत करने पहुंचे.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रिठाला में जनसभा के दौरान विवादित नारे लगवाए थे, जिसको लेकर चुनाव आयोग अनुराग ठाकुर पर कार्रवाई करते हुए तीन दिन का वैन लगा दिया है.