मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुष्प राज पटेल की गिरफ्तारी से कांग्रेस भड़की - Congress angry over the arrest of Pushp Raj Patel

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के पूर्व अध्यक्ष माणक अग्रवाल ने कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्प राज पटेल की गिरफ्तारी का विरोध किया है.

Congress angry over the arrest of Pushp Raj Patel
पुष्प राज पटेल की गिरफ्तारी से भड़की कांग्रेस

By

Published : Mar 5, 2021, 12:44 AM IST

होशंगाबाद। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्प राज पटेल की गिरफ्तारी का मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के पूर्व अध्यक्ष माणक अग्रवाल ने कड़ा विरोध जताया है. माणक अग्रवाल ने कहा है कि यदि प्रशासन इस तरह की हरकत करेगा तो हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई ने बताया कि पुलिस प्रशासन का इस तरीके का रवैया आगे रहा तो जिले में कांग्रेस जन एक बड़ा आंदोलन करेंगे. इसकी जवाबदारी प्रशासन को होगी.

पुष्प राज पटेल की गिरफ्तारी से भड़की कांग्रेस

कांग्रेसियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा

पुलिस विभाग को लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए बनाया गया है. लेकिन यहां कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि प्रशासन पुलिस बल का दुरुपयोग कर रही है. संवैधानिक तौर पर लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने का अधिकार है. आज लोकतंत्र में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, विधुत विभाग द्वारा किसानों को परेशान करने पर आवाज उठाने वालों पर अनेक प्रकार से प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं.

पुष्प राज पटेल की गिरफ्तारी से भड़की कांग्रेस

नई शिक्षा नीति पर दो दिन का विचार विमर्श, CM करेंगे शुभारंभ

कांग्रेसियों के मुकदमे वापस लिए जाए

पूर्व मंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन का इस तरीके का रवैया आगे रहा तो जिले में कांग्रेस जन एक बड़ा आंदोलन करेंगे. इसकी जवाबदारी प्रशासन को होगी. एसपी एवं कमिश्नर से यह अनुरोध है कि जांच करते हुए युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल, बागरा से कुलवंत जैस सहित कांग्रेसियों पर लगाए गए केस को वापस लिए जाए. लोकतंत्र में आवाज उठाने वालों पर वर्तमान परिस्थिति में शासन द्वारा प्रशासन के माध्यम से लगातार कार्रवाई की जा रही जोकि गलत है.

पुष्प राज पटेल की गिरफ्तारी से भड़की कांग्रेस

शिवराज सरकार पर निशाना

लोकतंत्र में आवाज उठाने का सभी को हक है. पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष कार्रवाई करना चाहिए. कुछ दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन जो राजनीतिक दलों के इशारों पर द्वेष भावना पूर्ण कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर निरंतर अत्याचार हो रहे हैं. शहडोल में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की निंदा करते हुए युवक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन इटारसी में किया था. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने दोषपूर्ण कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details