होशंगाबाद। जन्माष्टमी के पर्व पर दो अलग-अलग नक्षत्र होने के चलते पर्व को मनाने के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस बार यह त्योहार 2 दिन मनाया जा रहा है. कुछ लोग आज 23 अगस्त को इस त्योहार को मना रहे हैं, तो कई जगह कल 24 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
जन्माष्टमी को लेकर असमंजस, कहीं 23 तो कहीं 24 को मनाया जाएगा त्योहार - जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के पर्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कहीं पर 23 तो कहीं पर 24 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
भगवान श्री कृष्ण का जन्म कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ है. ज्योतिषी सोमेश परसाई के मुताबिक इसमें असमंजस की स्थिति नहीं बननी चाहिए. उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र की अष्टमी को हुआ है और पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि 23 अगस्त को सूर्य एवं रोहिणी नक्षत्र रात 11 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी, इसलिए 23 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाना शुभ है.
वहीं आंशिक रूप से वैष्णव संप्रदाय जो कि नक्षत्र तिथि के अनुसार चलता है और रोहिणी नक्षत्र 24 तारीख को भी रहेगी, इसलिए वैष्णव धर्म के धर्मावलंबी 24 को भी जन्माष्टमी उत्सव मनाएंगे. जन्माष्टमी के उत्सव की तैयारी में शहर के सभी मंदिरों में रात 12 बजे से भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाएगी.