मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी और कांग्रेस में हुई झड़प का मामला, दोनों पार्टियों ने थाने में केस कराया दर्ज - पूर्व सभापति राकेश जाधव

जयस्तंभ चौक पर चार दिन पहले बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प हो गई थी, जिसके बाद दोनों पार्टियों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

conflict-between-bjp-and-congress
बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केस कराया दर्ज

By

Published : Feb 5, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 10:41 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी में स्थित जयस्तंभ चौक पर 4 दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुतला जलाने को लेकर आपस में भिड़ गए थे. घटना के बाद बीजेपी विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने समर्थकों के साथ मिलकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, तो वहीं कांग्रेसियों ने भी इसकी शिकायत की थी.

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केस कराया दर्ज
पुलिस ने मामले में बीजेपी के पूर्व सभापति राकेश जाधव और पार्षद अभिषेक कनौजिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एक कांग्रेसी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले में टीआई आर एस चौहान का कहना है कि कांग्रेस-बीजेपी की ओर से शिकायत करने वालों से सबूत देने के लिए कहा गया है. इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में जानबूझकर बाधा पैदा की जा रही थी. कुछ लोगों को वीडियो फुटेज के आधार पर भी चिन्हित किया हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि चार दिन पहले पूर्व विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा जयस्तंभ चौक पर समर्थकों के साथ मिलकर सांकेतिक धरना दे रहे थे. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सभा स्थल से थोड़ी दूर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का पुतला जलाकर नारेबाजी कर रहे थे, हालांकि बीजेपी को गलतफहमी हुई कि पूर्व विधायक का पुतला जलाया जा रहा है, जिसकी वजह से बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया.

Last Updated : Feb 5, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details