होशंगाबाद। इटारसी में स्थित जयस्तंभ चौक पर 4 दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुतला जलाने को लेकर आपस में भिड़ गए थे. घटना के बाद बीजेपी विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने समर्थकों के साथ मिलकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, तो वहीं कांग्रेसियों ने भी इसकी शिकायत की थी.
बीजेपी और कांग्रेस में हुई झड़प का मामला, दोनों पार्टियों ने थाने में केस कराया दर्ज - पूर्व सभापति राकेश जाधव
जयस्तंभ चौक पर चार दिन पहले बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प हो गई थी, जिसके बाद दोनों पार्टियों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
![बीजेपी और कांग्रेस में हुई झड़प का मामला, दोनों पार्टियों ने थाने में केस कराया दर्ज conflict-between-bjp-and-congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5961085-thumbnail-3x2-img.jpg)
बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केस कराया दर्ज
बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केस कराया दर्ज
गौरतलब है कि चार दिन पहले पूर्व विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा जयस्तंभ चौक पर समर्थकों के साथ मिलकर सांकेतिक धरना दे रहे थे. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सभा स्थल से थोड़ी दूर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का पुतला जलाकर नारेबाजी कर रहे थे, हालांकि बीजेपी को गलतफहमी हुई कि पूर्व विधायक का पुतला जलाया जा रहा है, जिसकी वजह से बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया.
Last Updated : Feb 5, 2020, 10:41 AM IST