सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली सड़क में बन गये बड़े-बड़े गड्ढे, परेशान हैं ग्रामीण - hoshangabad news
इटारसी से मेहरागांव पहुंच मार्ग में बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हैं, जिससे इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
![सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली सड़क में बन गये बड़े-बड़े गड्ढे, परेशान हैं ग्रामीण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4449993-thumbnail-3x2-img.jpg)
इटारसी-मेहरागांव पहुंच मार्ग की हालत बदतर
होशंगाबाद।इटारसी से मेहरागांव पहुंच मार्ग की हालत बद से बदतर हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग से सैकड़ों गांवों के लोगों की आवाजाही होती है. करीब दो किलोमीटर के इस मार्ग में हर जगह गढ्ढे हो गए हैं, जिससे इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
इटारसी-मेहरागांव पहुंच मार्ग की हालत बदतर
इटारसी-मेहरागांव रोड से दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र जुड़े हैं, इसके अलावा रेलवे के डीजल सेट और एसी सेट के हजारों कर्मचारी दिन रात यहां से आना-जाना करते हैं. तरोंदा रोड भी नहीं बनने से प्राइवेट स्कूल के बच्चों को खासी परेशानी हो रही है.