पंडित माखनलाल चतुर्वेदी पर आधारित साहित्यिक यात्रा का समापन - होशंगाबाद न्यूज
18 जनवरी से साहित्य पंडित माखनलाल चतुर्वेदी से साहित्यिक यात्रा की शुरूआत हुई थी. जो 21 जनवरी को होशंगाबाद के बाबई तहसील पहुंची. जहां साहित्यिक यात्रा का समापन किया गया.
होशंगाबाद। जिले की बाबई तहसील में 21 जनवरी को साहित्य पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि पर साहित्यिक यात्रा का समापन किया गया. यात्रा उनकी कर्मभूमि खंडवा से 18 जनवरी को प्रारंभ हुई और 4 दिवस में खंडवा से बाबई तक अनेकों गांव में जाकर माखनलाल चतुर्वेदी के जीवन पर युवाओं को का उद्देश्य बताया. स्थानीय अंबेडकर भवन में माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय भोपाल के वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालें. इस अवसर पर स्थानीय विधायक विजयपाल ने नगर पंचायत परिषद कार्यालय में एक संग्रहालय बनाने की घोषणा की.