मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंडित माखनलाल चतुर्वेदी पर आधारित साहित्यिक यात्रा का समापन - होशंगाबाद न्यूज

18 जनवरी से साहित्य पंडित माखनलाल चतुर्वेदी से साहित्यिक यात्रा की शुरूआत हुई थी. जो 21 जनवरी को होशंगाबाद के बाबई तहसील पहुंची. जहां साहित्यिक यात्रा का समापन किया गया.

Literary journey
साहित्यिक यात्रा

By

Published : Jan 22, 2021, 1:13 PM IST

होशंगाबाद। जिले की बाबई तहसील में 21 जनवरी को साहित्य पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि पर साहित्यिक यात्रा का समापन किया गया. यात्रा उनकी कर्मभूमि खंडवा से 18 जनवरी को प्रारंभ हुई और 4 दिवस में खंडवा से बाबई तक अनेकों गांव में जाकर माखनलाल चतुर्वेदी के जीवन पर युवाओं को का उद्देश्य बताया. स्थानीय अंबेडकर भवन में माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय भोपाल के वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालें. इस अवसर पर स्थानीय विधायक विजयपाल ने नगर पंचायत परिषद कार्यालय में एक संग्रहालय बनाने की घोषणा की.

माल्यार्पण
साहित्य यात्रा के नगर में प्रवेश होते ही सर्वप्रथम बागरा तिराहे पर पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. यात्रा का मुख्य उद्देश्य पं. माखनलाल के विचारों को साहित्य यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. कार्यक्रम माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर केजी सुरेश की अध्यक्षता में क्षेत्रीय विधायक के मुख्य आथित्य में एवं साहित्य अकादमी के निर्देशक डॉ. विकास दुबे वरिष्ठ साहित्यकार अशोक जमनानी की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details