होशंगाबाद। भारत सरकार देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है, इसके बावजूद पिछले कुछ सालों से पचमढ़ी में विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार कमी आई है. एक आंकड़े के मुताबिक पिछले साल की तुलना में विदेशी पर्यटकों की संख्या में चार गुना से अधिक की कमी आई है. जानकारों की मानें तो चुनावी साल होने के कारण लोग व्यस्त थे, जिसकी वजह वो पर्यटन के लिए नहीं पहुंचे.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इको पर्यटन से मिले आंकड़ों के अनुसार 2017-18 में 827 विदेशी पर्यटक पचमढ़ी पहुंचे थे, जिसमें 4 गुना की कमी ही आते 2018- 19 में केवल 154 पर्यटक ही विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं.