मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदेशी पर्यटकों को नहीं लुभा पा रही पचमढ़ी की खूबसूरत वादियां, टूरिस्ट की संख्या में आयी चार गुना कमी - Indian Tourist

भारत सरकार और प्रदेश सरकार देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास कर रही है लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं मिल रहे हैं.

hosnagabad

By

Published : Jul 5, 2019, 11:37 PM IST

होशंगाबाद। भारत सरकार देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है, इसके बावजूद पिछले कुछ सालों से पचमढ़ी में विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार कमी आई है. एक आंकड़े के मुताबिक पिछले साल की तुलना में विदेशी पर्यटकों की संख्या में चार गुना से अधिक की कमी आई है. जानकारों की मानें तो चुनावी साल होने के कारण लोग व्यस्त थे, जिसकी वजह वो पर्यटन के लिए नहीं पहुंचे.

पंचमढ़ी में विदेशी सैलानियों की घटती संख्या

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इको पर्यटन से मिले आंकड़ों के अनुसार 2017-18 में 827 विदेशी पर्यटक पचमढ़ी पहुंचे थे, जिसमें 4 गुना की कमी ही आते 2018- 19 में केवल 154 पर्यटक ही विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं.

भारतीय पर्यटक में इस साल भारी कमी देखने को मिली है. 2017 - 18 मे 3 लाख से कुछ ऊपर पयर्टक पहुंचे थे तो 2018-19 में केवल 2 लाख 50 हजार के करीब पर्यटक ही देश के अलग अलग क्षेत्रों में पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को वैश्विक पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षक स्थान पर पहुंचाने का सपना धुधंला पड़ता जा रहा है. देश में प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास करने के बाद भी परिणाम संतोषजनक नहीं आ रहे हैं. विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के प्रयास करने की जरूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details