होशंगाबा। मध्यप्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा देर रात एसडीओपी और पुलिस बल के साथ रेत खदानों पर छापेमारी करने पहुंच गए, जहां बुल्डोजर की मदद से खनन किया जा रहा था. इस दौरान रेत खदानों पर अवैध खनन और परिवहन करते एक लोडर, 3 ट्राला व एक हाइवा को भी पकड़ा, जिसे माइनिंग विभाग को सौंप दिया है.
कंप्यूटर बाबा ने रात के अंधेरे में खदानों पर मारा छापा, कई वाहन जब्त - अवैध उत्खनन
होशंगाबाद में नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने देर रात नर्मदा नदी से रेत खनन-परिवहन कर रहे कई वाहनों को जब्त किया है, संबंधित विभाग को सौंप दिया है.
कंप्यूटर बाबा ने देर रात मारा रेत खदानों पर छापा
कंप्यूटर बाबा ने जासलपुर खदान से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जबकि जांच दल को देख खदानों में चल रहे अवैध डंपर को लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए. कंप्यूटर बाबा लगातार रात में नर्मदा नदी से रेत खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवा रहे हैं.