होशंगाबाद।जिले के सिवनी-मालवा विकासखंड के भिलाड़िया कला गांव में सामुदायिक सघन निगरानी कार्यक्रम के अंतर्गत एमजीसीए सदस्य मोहन गौर और नम्रता गौर ने गर्भवती महिलाओं समेत कुपोषित बच्चों के पालको को समझाया.
सामुदायिक सघन निगरानी कार्यक्रम का आयोजन, गर्भवती महिलाओं को किया जागरूक - Workshop organized
होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा विकासखंड के भिलाड़िया कला गांव में सामुदायिक सघन निगरानी कार्यक्रम के अंतर्गत एमजीसीए सदस्य मोहन गौर और नम्रता गौर ने गर्भवती महिलाओं समेत कुपोषित बच्चों के पालकों को समझाया.
आंगनबाड़ी भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एएनएम,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर गांव की महिलाओं से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही गांव जाकर गर्भवती महिलाओं को समझाने के साथ ही परिजनों को बताया कि कितना जरूरी होता है गर्भ के दौरान महिलायों को स्वस्थ रखना.
सामुदायिक सघन निगरानी कार्यक्रम के अंतगर्त ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर गांव के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये ग्राम समितिओं सदस्य को सक्रिय करना, निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी संग्रहित करना, कार्य का मूल्यांकन करना है. जिससे सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सके और योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो सके.