मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, पेंडिंग मामलों के निराकरण के निर्देश

होशंगाबाद संभाग आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने 3 जिलों के अधिकारियों की बैठक ली, इस बैठक में पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति और रिटायर होने वाले कर्मचारियों के मामलों का निराकरण करने के निर्देश दिए.

commissioner-took-a-meeting-of-officials-resolve-pedaling-cases-soon
कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, पेडिंग मामलों का जल्द करें निराकरण

By

Published : Apr 1, 2021, 10:33 PM IST

होशंगाबाद। नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थापना संबंधी बैठक का आयोजन किया गया, इसमें लंबित पेंशन प्रकरणों, विभागीय जांच, अनुकम्पा नियुक्ति, सेवा संबंधी प्रकरण और आगामी माह में रिटायर होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों और अन्य स्थापना संबंधी लंबित प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की, बैठक में संभाग के 3 जिलों के एडीएम और जिला पेंशन अधिकारी मौजूद रहे.

  • पेंडिंग पेंशन, अनिकंपा नियुक्ति पर जोर

संभाग आयुक्त ने तीनों जिलों के एडीएम और पेंशन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागों में लंबित पेंशन प्रकरण, विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर जल्द निराकरण कराएं. कमिश्नरने कहा कि जो प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं उन मामलों की अपडेट पताकर जल्द समाधान कराएं.

कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में वरिष्ठ स्तर पर पत्राचार कर शीघ्र निराकरण करें. कमिश्नर ने निर्देश दिए कि लंबित विभागीय जांच मामले जिनमें लघु शास्ति आरोपित हैं उनका निराकरण जिला स्तर पर और दीर्घ शास्ति विभागीय स्तर से पत्राचार कर समाधान कराएं.

  • जल्द करें निराकरण

बैठक में जिला कोषालय अधिकारी राजेश ठाकुर ने बताया कि होशंगाबाद जिले में मार्च तक 20 प्रकरण पेंशन संबंधी लंबित हैं. जिनका 8 अप्रैल तक पीपीओ जारी कर दिया जाएगा, हरदा में 9 प्रकरण, बैतूल में 35 प्रकरण लंबित हैं जिनका निराकरण शीघ्र कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details