होशंगाबाद। नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थापना संबंधी बैठक का आयोजन किया गया, इसमें लंबित पेंशन प्रकरणों, विभागीय जांच, अनुकम्पा नियुक्ति, सेवा संबंधी प्रकरण और आगामी माह में रिटायर होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों और अन्य स्थापना संबंधी लंबित प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की, बैठक में संभाग के 3 जिलों के एडीएम और जिला पेंशन अधिकारी मौजूद रहे.
- पेंडिंग पेंशन, अनिकंपा नियुक्ति पर जोर
संभाग आयुक्त ने तीनों जिलों के एडीएम और पेंशन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागों में लंबित पेंशन प्रकरण, विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर जल्द निराकरण कराएं. कमिश्नरने कहा कि जो प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं उन मामलों की अपडेट पताकर जल्द समाधान कराएं.